रविवार, 21 जून 2020

22 जून से जिले में 7 रोडवेज बसें और चलेंगी


जोधपुर, जैसलमेर, फालना, पाली एवं सिणधरी के लिए होंगी संचालित

बाड़मेर, 21 जून। राज्य सरकार के निर्णय अनुसार सोमवार 22 जून से जिले में बाड़मेर आगार की 4 बसों सहित कुल 7 बस सेवाएं शुरू की जा रही है। उक्त बसें जोधपुर, सिणधरी, जैसलमेर, फालना, एवं पाली रूट पर संचालित की जाएगी।
बाड़मेर आगार मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि जिले में सोमवार से जिले में 7 बस सेवाएं प्रतिदिन के लिए संचालित की जाएगी। 
जोधपुर रूट के लिए एक नॉन स्टॉप सेवा सहित कुल 3 बसें होंगी शुरू -
प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि बाड़मेर से जोधपुर के लिए एक नॉन स्टॉप बस सेवा संचालित की जाएगी जो बाड़मेर से सांय 4ः30 बजे रवानो होगी जो एक मात्र स्टॉपेज पचपदरा होते हुए सांय 7ः30 तक जोधपुर पहुंचेगी जो अगले दिन प्रातः 7 बजे जोधपुर से रवाना होकर 10ः15 तक पुनः बाड़मेर पहंुचेगी। इसी प्रकार दो और बसे बाड़मेर से प्रातः 9 एवं प्रातः 11 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगी जो बायतु, बालोतरा, पचपदरा होते हुए क्रमशः दोपहर 1 एवं दोपहर 3 बजे जोधपुर पहंचेगी। उक्त बसे पुनः जोधपुर से क्रमशः सांय 4ः30 एवं सांय 7 बजे रवाना होकर सांय 8ः30 एवं सांय 9 बजे बाड़मेर पहंचगी।
बाड़मेर-सिणधरी
उन्होेने बताया कि बाड़मेर से सांय 4ः30 बजे सिणधरी के लिए एक बस सेवा संचालित होगी जो चवा, रावतसर एवं सरनू होते हुए सांय 7ः30 बजे रिणधरी पहुंचगी। यहीं बस अगले दिन प्रातः 7ः30 बजे सिणधरी ने प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे बाड़मेर लौटेगी।
जैसलमेर-बाड़मेर
उन्होने बताया कि जैसलमेर आगार की एक बस जैसलमेर से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर फतेहगढ एवं शिव होते हुए सांय 5 बजे बाड़मेर पहुंचेगी, जो अगले दिन प्रातः 9ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 तक जैसलमेर पहुंचगी।
फालना-बाड़मेर-जैसलमेर
फालना आगार की बस फालना से प्रातः 6 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1ः30 बाड़मेर होते हुए सांय 4ः30 तक जैसलमेर पहुंचेगी, जो कि अगले दिन जैसलमेर से प्रातः 7ः45 बजे रवाना होकर प्रातः 11ः30 बाड़मेर होते हुए सांय 6ः30 तक फालना पहुंचेगी।
पाली-बाड़मेर
पाली आगार की बस सेवा प्रातः 9ः15 पर पाली से प्रस्थान कर सिणधरी होते हुए सायं 15ः45 तक बाड़मेर पहुंचेगी तथा बाड़मेर से अगले दिन प्रातः 9ः45 पर प्रस्थान कर सांय 15ः45 तक पुनः पाली पहुंचेगी।
ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत की छूट
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग आरएसआरटीसी की वेबसाइट अथवा आरएसआरटीसी के रिजर्वेशन ऐप से की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग पर 5ः कैशबैक दिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग नहीं होने पर बुकिंग काउंटर अथवा परिचालक से भी टिकट ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह बस प्रत्येक बस स्टैंड पर नहीं रोकी जाएगी क्योंकि बस पर चढ़ने से पूर्व थर्मल स्कैनिंग आवश्यक है इसलिए यात्री यात्रा से पूर्व परिचालक से स्टॉपेज की जानकारी प्राप्त कर लेवे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...