रविवार, 21 जून 2020

आमजन को जाग्रत करने के लिए दिलाई शपथ,वृहद स्तर पर हुआ प्रचार सामग्री का वितरण


कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु विशेष जागरूकता अभियान

बाडमेर, 21 जून। कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए 21 से 30 जून तक चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर आमजन को जाग्रत करने के लिए शपथ दिलाई गई। साथ ही जिले में वृहद स्तर पर प्रचार सामग्री का वितरण कर आमजन को जागरूक किया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में शपथ दिलाई जाकर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के एहतियाति उपायों के प्रति सावचेत किया गया। उन्होने बताया कि लोग कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरते, इसी उदृेश्य से अभियान के तहत ग्राम स्तर तक आंगनवाडी सहायिका, एएनएम, आशा सहयोगिनी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से माननीय मुख्यमंत्री महोदय की प्रदेशवासियों के नाम अपील के पैम्पलेट, बैनर, पोस्टर सहित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
अभियान की डिजिटल लॉन्चिंग आज
कोरोना वायरस  के लिए 10 दिवसीय इस विशेष अभियान की सोमवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत डिजिटल लॉन्चिंग करेंगे। इस दौरान सभी जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  जिले के प्रभारी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही सभी विधायकों को उनके संबंधित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है।
बाड़मेर में कार्यक्रम कल
    कोरोना जागरूकता के विशेष अभियान के अंतर्गत बाड़मेर में जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को प्रातः 11ः00 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री डॉ बी डी कल्ला इस अभियान का विधिवत आगाज करेंगे। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, कोरोना वारियर एव अधिकारी भाग लेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...