शुक्रवार, 19 जून 2020

आमजन को मिलेगा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जन आधार कार्ड वितरण में बाड़मेर जिला अव्वल

बाडमेर, 19 जून। बाड़मेर जिला राज्य सरकार के महत्वकाक्षी जनआधार कार्डो के वितरण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।इसका लाभ अब जिले में आमजन को मिल सकेगा
     जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जनआधार कार्ड वितरण में बाड़मेर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए शेष रहे जन आधार कार्ड वितरण कार्य को इसी गति से सम्पन्न करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि बाडमेर जिला 157439 कार्ड वितरित कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 384999 कार्ड शहर एवं ब्लॉक कार्यालय को भिजवाए गए है जिसमें से शहर एवं ब्लॉक कार्यालयों में 290327 कार्ड बार कोर्ड के साथ प्राप्त हुए है एवं 276174 कार्ड ई मित्रों को सौंपे गये है तथा 157439 कार्डो का लाभार्थियों को वितरण किया जा चुका है।
सोमवार को यहां होंगे जन आधार कार्ड वितरितजिला कलक्टर मीणा ने बताया कि सोमवार 22 जून को बाड़मेर पंचायत समिति क्षेत्र में चूली, जाखडों की ढाणी, जालीपा, जसाई एवं नांद, बालोतरा में चांदेसरा, जागसा, जसोल, आकडली एवं टापरा, बायतु में चौखला, नगोणी धतरवालों की ढाणी, अकदडा, लूनाडा एवं बोडवा, चौहटन में आंटिया, गुमाने का तला, केरनाडा, धारासर एवं जैसार, धनाऊ में आलमसर, गौहड का तला, बामणोर अमीरशाह, बिसारणिया एवं कितनोरिया, धोरीमना में अरणीयाली, लोहारवा, लूखू, शौभाला जेतमाल एवं मेहलू, गडरारोड में चेतरोडी, फोगेरा, तामलोर, ताणूमानजी एवं जैसिन्धर स्टेशन, गिडा में सवाउ मूलराज, सवाउ पदमसिंह, सन्तरा, चीबी एवं जाखडा, गुडामालानी में धोलानाडा, खुडाला, बाण्ड, मालपुरा एवं राणासर खुर्द, कल्याणपुरा में गंगावास, ग्वालनाडा, रोडवा कला, भांडियावास एवं छाछरलाई कला, पाटोदी में केसरपुरा, भगवानपुरा, रिछोली, दुर्गापुरा एवं सांभरानाडी, रामसर में गंगाला, गरडिया, गागरिया, खारा राठौडान एवं तामलियार, समदडी में अजीत, लालाणा, समदडी स्टेशन, खेजडवाली एवं भलरों का बाडा, सेडवा में फागलिया, तरला, जानपालिया, नवातला बाखासर एवं अरटी, शिव में स्वामी का गांव, उण्डू, चोचरा, नागरड़ा एवं आरंग, सिणधरी में सड़ा, डंडाली, दांखा, जूनामीठाखेडा एवं नेहरों की ढाणी तथा सिवाना में सिवाना, भागवा, पादरू, रमणिया एवं सैला में जन आधार कार्डो का वितरण किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...