सोमवार, 15 जून 2020

संभावित बाढ एवं अतिवृष्टि से बचाव की पूर्व व्यवस्था हेतु इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर स्थापित

बाड़मेर, 15 जून। जिले में संभावित बाढ एवं अतिवृष्टि से बचाव की पूर्व व्यवस्था करने, आपदा प्रबन्धन अधिनियम के दायित्व निर्वहन करने, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान एवं उनके समाधान संबंधी कार्य सम्पादित करने के लिए जिला स्तर पर राउण्ड दा क्लॉक इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर (नियन्त्रण कक्ष) के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर राउण्ड दा क्लॉक तीन पारियों में कार्यरत रहेगा। इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर में प्रतिनियुक्त कार्मिक प्राप्त सन्देशों, सूचनाओं तथा उन पर की गई कार्यवाही के संबंध में एक पंजिका का संधारण कर समय-समय पर प्रभारी अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कार्मिक निर्धारित पारी अनुसार उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करेंगे एवं आगामी पारी के कर्मचारी के उपस्थित हो जाने के पश्चात् ही नियन्त्रण कक्ष छोड़ सकेंगे। उक्त नियन्त्रण कक्ष के ऑवर ऑल इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन एवं सहायता शाखा) होंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...