मंगलवार, 25 जुलाई 2023

मोहर्रम पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को मजिस्ट्रेट नियुक्त

बाडमेर, 25 जुलाई। जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा 29 जुलाई को मोहर्रम त्योहार पर ताजिया निकाला जायेगा।

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरूण कुमार पुरोहित ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मोहर्रम पर ताजिया के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु में मजिस्ट्रेट की नियुक्त कि जाती है। उन्होने निर्देश दिए कि वे 29 जुलाई से को ताजिया निकलने से पुर्व निकलने के स्थान से करबला स्थल तक के रास्ते का भ्रमण करेंगे। तथा ताजिया निकलने के रास्ते में यदि कोई विवाद एवं समस्या हो तो उसका तत्काल निस्तारण करेगें। साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व मय पुलिस अधिकारी व लाइसेंसदार आदि के जांच बैठक कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। मोहर्रम के दौरान किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष नंबर 028962-222226 पर देंगे तथा कानून एवं शान्ति एवं व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...