सोमवार, 31 जुलाई 2023

प्रतिभाओं की खोज के लिए युवा महोत्सव एक अभिनव पहल - जैन

राजस्थान युवा महोत्सव के तहत विभिन्न 17 प्रकार की प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बाड़मेर, 31 जुलाई। बजट घोषणा के अन्तर्गत लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाऊन हॉल में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव समारोह का आयोजन राजस्थान राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान आयोजित विभिन्न 17 प्रकार की प्रतियोगिताओं में बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक के प्रतिभागियों ने शिरकत की तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली, समाजसेवी खरताराम, उपखण्ड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक कृष्णसिंह महेचा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर देवी सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण रमेश कुमार जैन, विभिन्न प्रतियोगिताओ के निर्णायकगण, प्रतिभागी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  
इस अवसर पर राजस्थान राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करने तथा उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सफल बनाने के उद्देश्य से बजट घोषणा में राजस्थान युवा महोत्सव के आयोजन को सम्मिलित किया है। उन्होनें कहा कि इस आयोजन के जरिए युवाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया गया है। उन्होनें कहा कि युवा महोत्सव के जरिए राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कलाओं एवं संस्कृतियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए युवाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।  
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह महेचा ने कहा कि अत्यन्त हर्ष का विषय है कि युवा महोत्सव की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में युवा कलाकार बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। उन्होनें कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर मिल रहा है। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर देवी सिंह ने कहा कि राजस्थान युवा महोत्सव के तहत शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य, लोक गायन समुह, लोक नृत्य समुह, राजस्थान की लुप्त कलाएं, एकाभिनय, थीम बेस्ड स्किट, क्ले मॉडल, समूह चर्चा, काव्य पाठ, योग, मार्शल आर्ट्स, फोटोग्राफी, चित्रकला, पोस्टर निर्माण एवं स्लोगन लेखन इत्यादि 17 प्रकार की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होनें कहा कि उक्त आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र सहित पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण रमेश कुमार जैन ने कहा कि उक्त आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे तथा इसके उपरान्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। उक्त कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ओम जोशी द्वारा किया गया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, नृत्य, वादन, नाटक, चित्रकला, योग इत्यादि विभिन्न गतिविधियों में बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण ब्लॉक के युवाओं एवं कलाकारों ने जोश एवं उमंग के साथ हिस्सा लिया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...