मंगलवार, 25 जुलाई 2023

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा कायम रखे - पुरोहित

बाड़मेर, 25 जुलाई। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शांति, समन्वय, सदभावना समिति की बैठक जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा रही है, इसको कायम रखते हुए आपसी प्रेम और सदभावना पूर्वक मिलजुल कर रहें। उन्होने बैठक में ताजिये का जूलूस निकलने के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने एवं कोई साम्प्रदायिक घटना न हो तथा असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की बाधा एवं व्यवधान पैदा न करने के संबंध में विचार-विमर्श किया। उन्होने अधिकारियों को ताजिया के मार्ग का पूर्ण निरीक्षण कर बिजली के तार, केबल, पेड़ों की डालियां आदि हटाने को कहा ताकि रास्ते में किसी प्रकार का अवरोध न रहें।
इस अवसर पर कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष धनराज जोशी ने कहा कि बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा रही है, इसको कायम रखते हुए आपसी प्रेम और सदभावना पूर्वक मिलजुल कर रहें। उन्होने कहा कि सभी धार्मिक आयोजना में सभी द्वारा सहयोग दिया जाता रहा है, जो खुशी की बात है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद सिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित रूट के अनुसार  ताजिये का जूलूस नगरपालिका के पीछे कसाईयों का चौक से रवाना होकर गांधी चौक, सदर बाजार, सब्जी मण्डी, कोटवालों का वास, मोचियों का वास, जोशियों का वास, पनघट रोड होते हुए हनुमान मन्दिर और तेलियों का वास पहुंचेगा। वहां से रवाना होकर हनुमान मन्दिर, गांधी चौक पुनः 29 जुलाई को 4.00 बजे पर कसाईयों का वास पहुंचेगा। 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे कसाईयों के वास से रवाना होकर गांधी चौक, हनुमान मन्दिर, सब्जी मण्डी, बावडी चौक, आजाद चौक, कोटवालो का चौक, मोचियों का वास, पनघट रोड, फकीरों का तला तनसिंह सर्किल, गेहू रोड, पांच मूर्ति होते हुए करबला पहुंचेगा। उन्होंने इस मार्ग में साफ सफाई, बिजली और यातायात व्यवस्था के आवश्यक बंदोबस्त किए जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी, सीमा जन कल्याण समिति के संरक्षक अम्बालाल जोशी, नजीर मोहम्मद, मोहम्मद मंजूर कुरेशी, अबरार मोहम्मद समेत शांति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...