रविवार, 30 जुलाई 2023

ब्लाॅक स्तरीय युवा महोत्सव - भगवान महावीर टाऊन हाॅल में शुभारम्भ कार्यक्रम सोमवार 31 जुलाई को

बाड़मेर, 30 जुलाई। राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए ब्लाॅक स्तरीय युवा महोत्सव के तहत स्थानीय महावीर टाऊन में राजस्थान राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन सोमवार 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे से किया जाएगा। 

मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण ने बताया कि राजस्थान युवा महोत्सव 2023 हेतु बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण के समस्त युवा कलाकार जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष है तथा जिन्होनें अॉनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे समस्त कलाकार आज 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हाॅल में अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपि के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। उन्होनें बताया कि समस्त कलाकार कार्यक्रम एवं विषयवस्तु की प्रस्तुति हेतु आवश्यक समस्त प्रकार की सामग्री स्वयं लाना सुनिश्चित करें। उन्होनें आमजन से आह्वान किया है कि वे कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कलाकारों का हौसला बढ़ाएं। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...