शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

जिला कलेक्टर ने ली सेड़वा में उपखण्ड स्तरीय बैठक

धरातल पर हो योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन - पुरोहित

बाडमेर, 28 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक पंचायत समिति सेड़वा सभागार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सभी विभागों के अधिकारियों से समस्त योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए समीक्षा की तथा अधिकारियों को योजनाओं को बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों, सीएचसी, पीएचसी, उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाडी और उचित मुल्य की दुकान का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ब्लॉक लेवल अधिकारियों को ग्राम पंचायत जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान की शुरूआत कर मैन बाजार में दुकानदारों व ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागृत किया।
इस दौरान सेड़वा उपखण्ड अधिकारी अव्हाद निवृति सोमनाथ, सेड़वा तहसीलदार छैलसिंह, धनाउ तहसीलदार रूपाराम, सेड़वा विकास अधिकारी गोपाराम, फागलिया विकास अधिकारी अणदाराम, धनाउ विकास अधिकारी मानाराम, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी हरखाराम, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजीवन विश्नोई एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...