शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई

बाड़मेर, 28 जुलाई। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में केंद्रीयकृत प्रवेश प्रणाली से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र के माध्यम से कर सकते है। संस्थान में मैकेनिकल केमिकल, इलैक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मेकट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश चल रहे। साथ ही उन्होने बताया कि इस वर्ष प्रारम्भ हो रहे नॉन- इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम ब्यूटी कल्चर शाखा में डिप्लोमा में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त है। प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर से इन नंबरो 8764043223, 9571537778 पर संपर्क करे अथवा विभागीय वेबसाईट http://dte.rajasthan.gov.in का अवलोकन करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...