बुधवार, 26 जुलाई 2023

जिला कलेक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा

अगस्त में आयोजित होने वाले उत्सवों की हो व्यापक तैयारी

मौसमी बीमारियों के उपचार को हो पुख्ता प्रबंध - पुरोहित
बाड़मेर, 26 जुलाई। जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बुधवार को जिले में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा की। साथ ही आगामी माह अगस्त में आयोजित होने वाले राज्य सरकार के तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की व्यापक तैयारी के निर्देश दिए।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि अगले महीने के दौरान 5 अगस्त को राजीव गांधी ओलंपिक खेल, 10 अगस्त को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना और 15 अगस्त को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज किया जाएगा। ये तीनों अति कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण और आमजन के व्यापक हित में है। इसलिए इनके वृहद स्तर पर आयोजन के लिए अभी से सभी तैयारियां आरंभ कर दी जाए।
पुरोहित ने बताया कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में उत्सव के रूप में आयोजित किया जाए और आमजन की भागीदारी से इसे जन-जन का कार्यक्रम बनाया जाए। वही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इसके अंतर्गत जिले मे एक लाख महिलाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिले भर में सभी उचित मूल्य की दुकानो पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स योजना के अंतर्गत फूड पैकेट्स का वितरण आरंभ किया जाएगा। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर तीनों योजनाओ की आवश्यक तैयारीया निर्धारित समय पर पूरी करने को कहा।
इस दौरान पुरोहित ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं विशेषकर व्यक्तिगत लाभ की योजनाओ में अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित फ्लैगशिप योजनाओ के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता बताते हुए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मिड डे मील, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, आंगनबड़ी केंद्रों पर सेनेटरी नेपकिन वितरण की समीक्षा की।
पुरोहित ने बताया कि जिले में बिप्रजॉय और मानसून की बारिश पर्याप्त मात्रा में हुई है। ऐसे में जलजनित बीमारियों और मलेरिया डेंगू आदि के उपचार हेतु चिकित्सा संस्थानों में विशेष ध्यान रखें। उन्होंने इन दिनों आई फ्लू भी तेजी से फैल रहा है, ऐसे में इसके बचाव और उपचार के पर्याप्त बंदोबस्त किए जाए।
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भौतिक सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने बिजली और जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान विभिन्न लंबित कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली कटौती और जलापूर्ति की शिकायतों पर अभियंताओं को मौके पर भेज कर रिपोर्ट मंगाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, राजस्व अपील अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...