मंगलवार, 1 अगस्त 2023

बाड़मेर में होगी शुभ शुरुआत - अगस्त माह में होगा उत्सवों का उल्लास

सवा लाख महिलाओ को मिलेंगे स्मार्ट फोन

साढ़े चार लाख जनो को होगा फूड पैकेट का वितरण
1.10 लाख लोग खेलो से बढ़ाएंगे हैपीनेस इंडेक्स
बाड़मेर, 01 अगस्त। बाड़मेर जिले में अगस्त माह में शुभ शुरुआत होगी। इस दौरान राज्य सरकार तीन बड़े कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। 5 अगस्त को राजीव गांधी ओलंपिक खेल, 10 अगस्त को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना और 15 अगस्त को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का आगाज किया जाएगा।
    जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि तीन आयोजनो के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस संबंध में मंगलवार को मुख्य सचिव की वीसी के दौरान उन्होंने पीपीटी के जरिए तैयारियो की जानकारी दी।
  पुरोहित ने बताया कि राजीव गांधी ओलंपिक खेलों को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में उत्सव के रूप में आयोजित किया जाए और इसमें 1.10 लाख लोगो की भागीदारी से जन-जन के कार्यक्रम बनाया जाएगा।
इन खेलों को उत्सवों के रूप मनाने से जिले में हैपीनेस इंडेक्स में वृद्धि होगी। वही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इसके अंतर्गत जिले मे 1, 22, 261 महिलाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा।
  जिला कलेक्टर ने बताया कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिले भर में 1058 उचित मूल्य की दुकानो पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट्स योजना के अंतर्गत 4,40,103 लोगो को फूड पैकेट्स का वितरण आरंभ किया जाएगा।
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
योजना के प्रथम चरण के तहत 1 लाख 22 हजार 261 महिला मुखिया को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे। साथ ही 9 माह की इन्टरनेट कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।
उन्होने बताया कि प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी एवं विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक तथा संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं नरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभांवित किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को शिविर में तिथिवार आमंत्रित करने के लिये लाभार्थियों के पास प्रशासन द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचित किया। जिसमें शिविर की तिथि, स्थान एवं शिविर में आते समय लाने वाले दस्तावेजों की सूची अंकित होगी। लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ अपना पासपोर्ट फोटो, जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्राओं अपने साथ आईडी कार्ड एवं एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे।
अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना
माननीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों के लिए 15 अगस्त से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की जा रही है।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि 15 अगस्त से प्रारम्भ इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को माह के राशन के साथ ही यह पैकेट दिया जाएगा। इस किट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो, नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और खाद्य तेल 1 लीटर दिया जायेगा। राशन की दुकान पर राशन की तरह ही बायोमैट्रिक तरीके से यह अन्नपूर्णा फूड किट दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि महंगाई राहत कैंप के तहत जिले के 4 लाख 40 हजार 794 परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
राजीव गांधी ओलंपिक खेल
राजस्थान सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन 05 अगस्त से किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि इन खेलों का मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम 5 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...