मंगलवार, 23 जुलाई 2019

फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई

बाड़मेर, 23 जुलाई। जिले मे प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ 2019 की अधिसूचना जारी हो चुकी है। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।
कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरी लाल वर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी इंण्डिया लिमिटेड को अधिकृत किया गया है।उनके मुताबिक जिले मे बाड़मेर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक में नए पोर्टल सेे आवेदन करने से ऋण मंे विलंब हो रहा है। ऐसे मंे अऋणी कृषक के तौर पर आधार कार्ड, खेत की जमाबंदी, खसरा गिरदावरी, बैंक पासबुक, बुवाई की गई फसल के प्रमाण पत्र के साथ समीपवर्ती ई-मित्र पर फसल का बीमा करवा करवाया जा सकता है। उन्हांेने किसानांे से फसल बीमा करवाकर इस येाजना का लाभ उठाने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...