सोमवार, 29 जुलाई 2019

धैर्य एवं पोजिटिव सोच जरूरी, बाड़मेर के किसानों से प्रेरणा : गुप्ता


                बाड़मेर, 29 जुलाई। मौजूदा समय मंे विशेषकर नौजवान पीढ़ी में धैर्य नहीं है। आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। उनको बाड़मेर के किसानांे से प्रेरणा लेनी चाहिए। जो लगातार तीन साल तक अकाल के बावजूद अगले साल अच्छी बारिश होने की उम्मीद रखते है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूड़ी मंे जीवन अनमोल है, जागरूकता अभियान के तहत आयोजित विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जीवन मंे आने वाली किसी भी समस्या से घबराने की जरूरत नहीं है। उसके समाधान का प्रयास करने के साथ सकारात्मक सोच रखें, निसंदेह इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने अपने जीवन से जुड़े विभिन्न पहलूआंे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हांेने आईएएस की तैयारी करने के लिए अपनी पहली इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ी। इस दौरान नौकरी छोड़ने के साथ नियुक्ति की शर्तों के अनुरूप बांड की राशि भी जमा करानी पड़ी। लेकिन उनको विश्वास था कि उनका आईएएस मंे चयन होगा, जिसका परिणाम सामने है। उन्हांेने कहा कि कोई समस्या है तो उसको साझा करें। समस्या का कोई न कोई अवश्य समाधान निकलेगा। अगर सुख को साझा करेंगे तो वह बढ़ेगा, उसी तरह दुःख को साझा करने पर वह कम होगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय एवं विद्यार्थियांे से कहा कि अगर किसी व्यक्ति मंे असामान्य लक्षण दिखाई दे तो उसकी समस्या को साझा करें। उन्हांेने कार्यक्रम के दौरान बताई गई जानकारी को अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाने की अपील की। व्याख्याता कमला चौधरी, ग्रामीण माधुसिंह के साथ विभिन्न विद्यालयांे के शिक्षकांे एवं विद्यार्थियांे ने अपनी प्रस्तुतियांे के जरिए आत्महत्या रोकने के बारे मंे सुझाव दिए। प्रधानाध्यापक पुरूषोतमदास बोहरा ने आभार जताया। कार्यक्रम के उपरांत जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने पौधारोपण किया। उन्हांेने ग्रामीणांे से अधिकाधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। इस दौरान सरपंच पूनम कंवर, पदमसिंह, गोपसिंह, कानसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...