बुधवार, 31 जुलाई 2019

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर को, प्रारंभिक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

बाडमेर, 31 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर, 2019 को किया जाएगा। इनका अन्तिम प्रकाशन जनवरी, 2020 में निर्धारित तिथि को किया जाएगा। उन्होंने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन से पूर्व प्रारंभिक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य वर्तमान में स्वयं पंजीकृत मतदाताओं की ओर से अपनी प्रविष्टियों का एनवीएसपी, सीएससी पर सत्यापन किया जाएगा। एक सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य बूथ लेवल अधिकारी की ओर से घर-घर जाकर मतदान सूचियांे के सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर के मध्य मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के संबंध में कार्यवाही की जाएगी। प्रारूप प्रकाशन से पूर्व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया के साथ बैठक आयोजित कर उक्त अभियान की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्हांेने बताया कि 2 एवं 3 नवंबर तथा 9 व 10 नवंबर को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह मतदाता सूचियों में विशेष योग्यजनों को फ्लैग करने की कार्यवाही करने के साथ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की ओर से मतदाता सूचियों का आयोग के पैरामीटर के अनुसार सत्यापन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...