मंगलवार, 30 जुलाई 2019

ग्राम पंचायतांे के पुनर्सीमांकन के लिए प्रारूप प्रकाशन

बाड़मेर, 30 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे ग्राम पंचायतांे के पुनर्सीमांकन के लिए प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। आमजन 29 अगस्त तक अपनी आपत्ति उपखंड अधिकारी, तहसीलदार या जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायतांे के पुनर्सीमांकन से संबंधित प्रकाशित किए गए प्रारूप को संबंधित ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील एवं जिला परिषद के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक प्रस्तावित ग्राम पंचायतांे के पुर्नगठन, पुनर्सीमांकन एवं नवसृजन संबंधित प्रारूप प्रकाशन के बाद बाड़मेर जिले मंे संभावित ग्राम पंचायतांे की संख्या 667 होगी। मौजूदा समय मंे 17 पंचायत समितियांे के साथ ग्राम पंचायतांे की संख्या 489 है। उन्हांेने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के अनुसार नवसृजित ग्राम पंचायतांे की संख्या सेड़वा मंे 14, धनाउ मंे 13, चौहटन मंे 9, सिवाना मंे 5, समदड़ी मंे 3, रामसर मंे 6, गुड़ामालानी मंे 13, सिणधरी मंे 18, गिड़ा एवं बायतू मंे 10-10, बाड़मेर मंे 22, बालोतरा एवं गडरारोड़ मंे 8-8, शिव मंे 10, धोरीमन्ना मंे 16 एवं पाटोदी मंे 5 ग्राम पंचायतांे की बढोतरी होगी। बाड़मेर जिले मंे कुल 178 ग्राम पंचायतांे की तादाद बढ़ने की संभावना है। मौजूदा 489 ग्राम पंचायतांे मंे से 283 का पुर्नगठन किया जाना प्रस्तावित है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के अनुसार संभावित ग्राम पंचायतांे की संख्या सेड़वा मंे 55, धनाउ मंे 42, चौहटन मंे 36, सिवाना मंे 34, समदड़ी मंे 24, रामसर मंे 31,गुड़ामालानी मंे 44,सिणधरी मंे 50, गिडा मंे 33, बायतू मंे 35, बाड़मेर मंे 73, बालोतरा मंे 37, गडरारोड़ मंे 36, कल्याणपुर मंे 32, शिव मंे 37, धोरीमन्ना मंे 44 एवं पाटोदी मंे 26 हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...