सोमवार, 29 जुलाई 2019

जीवन अनमोल है, धैर्य के साथ सकारात्मक सोच रखें


जीवन अनमोल है,जागरूकता अभियान के जरिए आत्महत्या रोकने की पहल

                बाड़मेर, 29 जुलाई। जीवन अनमोल है। इस पर सिर्फ आपका ही नहीं, बल्कि समाज के साथ देश का भी अधिकार है। क्षणिक आवेश मंे आकर आत्महत्या करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। धैर्य के साथ सकारात्मक सोच बनाए रखंे। आमजन एवं विशेषकर युवा पीढ़ी तक यह सकारात्मक संदेश पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिले की 489 ग्राम पंचायतांे मंे सोमवार को जागरूकता अभियान जीवन अनमोल है, की शुरूआत हुई।
                आत्महत्या की घटनाआंे की रोकथाम के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की अनूठी पहल के तहत जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी पूर्व मंे निर्धारित विद्यालयांे मंे पहुंचे। उन्हांेने विद्यार्थियांे, अभिभावकांे एवं गणमान्य नागरिकांे से रूबरू होकर किसी तरह की समस्या होने पर उसको साझा करने तथा पोजिटिव सोच रखते हुए समाज एवं देश के विकास मंे भागीदारी निभाने आहवान किया। बाड़मेर जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयांे मंे विशेष शिक्षक अभिभावक बैठकांे के दौरान बड़ी तादाद मंे उपस्थित अभिभावकांे, गणमान्य नागरिकांे एवं विद्यार्थियांे ने आत्महत्या की रोकथाम के लिए इस अभियान मंे सहयोग करने का भरोसा दिलाया। जिला स्तर से पहुंचे नोडल अधिकारियांे ने बैठक के दौरान बताई गई जानकारी को अधिकाधिक लोगांे तक पहुंचाने का अनुरोध किया। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मारूड़ी मंे आयोजित विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक मंे शिरकत कर आमजन को जीवन के विविध सकारात्मक पहलूआंे से रूबरू कराया।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...