बुधवार, 24 जुलाई 2019

पांचाराम के देशी पट्टू का प्रथम पुरस्कार के लिए चयन

बाड़मेर, 24 जुलाई। हाथकरधा बुनकरों को जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने बुनकरों के उत्पादों का अवलोकन किया।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्रामराम देवासी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वतन्त्र बुनकरों की 25 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। समिति सदस्यों ने समस्त प्रविष्टियों के उत्पादों का अवलोकन करने के साथ पांचाराम पुत्र शेराराम निवासी जसे का गांव शिव के देशी पट्टू को प्रथम पुरस्कार, श्रीमती लीलादेवी पत्नी हीराराम निवासी हेमाणियों का तला के रंगीन पट्टू को द्वितीय पुरस्कार, श्रीमती रामू देवी पत्नी शेराराम निवासी बाटाडू के कोट पाटी मेरिनों को तृतीय पुरस्कार तथा कृष्ण पुत्र सोनाराम निवासी धनाउ के सूती कुर्ता कपडा एवं भूराराम पुत्र खंगाराराम सांगनसेरी निवासी आटी के बेडशीट सिंगल का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...