बुधवार, 31 जुलाई 2019

आदर्श स्टेडियम मंे रनिंग ट्रेक की होगी मरम्मत,बेडमिंटन कोर्ट बनेगा

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदर्श स्टेडियम एवं शिल्पग्राम का निरीक्षण किया

बाडमेर, 31 जुलाई। आदर्श स्टेडियम मंे शुरूआती दौर मंे रनिंग ट्रेक की मरम्मत करने के साथ बेडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। इसके अलावा फाउंटेन शुरू करने के साथ पार्क का विकास किया जाएगा। इसको लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिकारियांे के साथ बुधवार को आदर्श स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा ने गुरूवार को आदर्श स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने स्टेडियम मंे रनिंग ट्रेक एवं पार्क, फाउंटेन तथा वाकिंग ट्रेक का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने शुरूआती दौर मंे रनिंग ट्रेक की मरम्मत करवाने के साथ बेडमिटन कोर्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को आदर्श स्टेडियम मंे आने वाले आमजन की सुविधाआंे एवं पार्क के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने तथा अब तक की प्रस्तावित कार्य योजना से अवगत कराने के लिए कहा। उन्हांेने आदर्श स्टेडियम में स्थित पार्क मंे क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने, लाइटंे लगवाने तथा सुबह एवं शाम के समय भजन प्रसारण की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्हांेने शिल्पग्राम का निरीक्षण कर इसके विकास के लिए विभागीय अधिकारियांे से विचार-विमर्श किया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर एवं प्रमोद माथुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...