बुधवार, 24 जुलाई 2019

जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 24 जुलाई। पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में चिकित्सा भवन में आयोजित हुई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी ने कहा कि जिले में बेटियों का लिंगानुपात बढ़ना गौरवपूर्ण है और आगे भी बालिका भू्रण हत्या को रोकने के लिए जिला स्तर पर संवेदनशीलता के साथ प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होने कहा कि कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम के लिए राज्य स्तरीय वाट्सएप नम्बर 9799997795 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जन सहयोग बढाया जा सके। इस दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत सोनाग्राफी संस्थान के पंजीकरण के लिए 2 नए एवं 1 नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसकी अनुशंषा की गई। बैठक में जिला कार्डिनेटर अजय कुमार, डा. जगराम मीणा सहित समिति सदस्य उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...