शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

फसली ऋण पोर्टल पर आवेदन की हुई शुरुआत


पैक्स के नए सदस्य किसान भी फसली ऋण के लिए कर सकेंगे आवेदन

बाड़मेर, 19 जुलाई। अनुरुप सहकार फसली ऋण ऑनलाइन आवेदन एवं वितरण योजना के तहत ग्राम सेवा सहकारी समितियों के नये सदस्य किसानों को फसली ऋण के लिए आवेदन की शुरुआत कर दी गई है। 
सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि राज्य सरकार की स्पष्ट सोच है कि जिन सदस्य किसानों को अभी तक फसली ऋण नहीं मिला है,उन्हें भी फसली ऋण प्रदान किया जाए। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 11 जुलाई को ऑनलाइन फसली ऋण वितरण के राज्य स्तरीय समारोह में नये सदस्य किसानों को भी फसली ऋण से जोड़ने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में फसली ऋण पोर्टल पर नए सदस्य किसानों से आवेदन प्राप्त करना प्रारंभ कर दिया गया है। फसली ऋण से राज्य के 10 लाख नये सदस्य किसानों को भी जोड़ा जाएगा। उन्हांेने बताया कि पैक्स एवं लैम्पस् का कोई भी सदस्य किसान, जिसको अभी तक फसली ऋण नहीं मिल पाया है वह निर्धारित प्रारुप में ई-मित्र केन्द्र या पैक्स या लैम्पस् पर जाकर फसली ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उनके मुताबिक 3 जून, 2019 को पूर्व में फसली ऋण का लाभ ले रहे सदस्य किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई थी। इसे आगे बढ़ाते हुए अब नए सदस्य किसानों को भी फसली ऋण से जोड़ने के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 में सदस्य किसानों को 16000 करोड़ रुपए का फसली ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमंे से 10000 करोड़ का फसली ऋण खरीफ सीजन में सदस्य किसानों को वितरित किया जा रहा है तथा 6000 करोड़ रुपए का फसली ऋण रबी सीजन में सदस्य किसानों को वितरित किया जाएगा। उन्होंने सदस्य किसानों का आव्हान किया कि वे सरकार की इस योजना का लाभ लें तथा समय रहते ऑनलाइन आवेदन करें, ताकि शीघ्र ही उनका फसली ऋण स्वीकृत किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...