सोमवार, 29 मई 2017

टैंकरांे की तादाद बढ़ाने एवं ढ़ीले तार दुरस्त करने के निर्देश

पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की एसडीएम एवं तहसीलदार आनलाइन मोनेटरिंग करेंगे
                बाड़मेर, 29 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की तादाद बढाने के निर्देश दिए है ताकि समस्त इलाकांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जिला कलक्टर नकाते सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर रहे थे।

                जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की आनलाइन मोनेटरिंग करने के लिए उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराए जाए। जिला कलक्टर ने अवैध कनेक्शनांे को हटाने एवं खराब हैंडपंप सही करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने दीनदयाल विद्युतीकरण योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी परिवार सर्वे से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला कलक्टर नकाते ने जिले मंे संचालित आरओ प्लांट की वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए अगर किसी अधिकारी ने फील्ड वेरीफिकेशन से संबंधित गलत सूचना भेजी तो उसको चार्जशीट दी जाएगी। जिला कलक्टर ने राजकीय अस्पताल मंे सफाई व्यवस्था के लिए क्षेत्र निर्धारित कर उसका प्रभारी नियुक्त करने तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होने पर ही भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर शहर मंे पापर्टी चेम्बर से सिवर कनेक्शन नहीं करने संबंधित रिपोर्ट देने के निर्देशन दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान सांसद आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, आरोग्य राजस्थान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, फीडर सुधार कार्यक्रम समेत विभिन्न योजनाआंे की अब तक की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, शंकरलाल मेघवाल, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, रूडिप के सहायक अभियंता सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...