मंगलवार, 30 मई 2017

पटटा अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश
                बाड़मेर, 30 मई। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पटटा वितरण अभियान से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए है।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायत मंे शिविर आयोजन तिथि से पूर्व पटवारियांे एवं भू-अभिलेख निरीक्षकांे से समस्त राजस्व ग्रामों की आबादी भूमि का सीमा ज्ञान करवाने के निर्देश दिए गए है। निर्देशांे के मुताबिक जिला कलक्टर को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है कि प्रत्येक शिविर मंे पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक उपस्थित होकर पंचायत की मिसलांे पर आबादी भूमि की रिपोर्ट अंकित करें। संबंधित विकास अधिकारियांे को शिविर आयोजन से पूर्व ही सभी सरपंचगण एवं ग्रामसेवकांे की बैठक कर इनको अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम पंचायतवार अग्रिम दल का गठन कर पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि शिविर की तिथियांे संबंधित सूचना ग्राम पंचायत नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ फ्लैक्सी बैनर्स के माध्यम से कार्यालय के वाहनांे पर लगाकर घुमाने के निर्देश दिए गए है। ताकि आमजन को शिविर की जानकारी मिल सके। इसके अलावा ई-मित्र पर आने वाले लोगांे तथा मनरेगा मंे नियोजित श्रमिकांे को मेट के जरिए इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए है।
                निर्देशांे के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएल परिवार, गाड़िया लौहार एवं एकल मुखिया परिवार एवं शहीद की विधवा पत्नी वाले परिवारांे का चिन्हीकरण कर उनको प्राथमिकता से पटटे देने की कार्यवाही करने को कहा गया है। इसी तरह पंचायत समिति स्तर से आवेदन का सरलीकरण प्रारूप तैयार कर ग्राम पंचायतांे को वितरण करने के निर्देश दिए गए है। प्रारूप के साथ संलग्न होने वाले दस्तावेज यथा राशनकार्ड, आधारकार्ड, भामाशाह कार्ड, मतदाता परिचय पत्र संबंधित कोई एक दस्तावेज, फोटो, स्वयं का पुश्तैनी मकान होने एवं पूर्व मंे पटटा जारी नहीं होने का शपथ पत्र लिए जाने का उल्लेख किया जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजन के लिए नोडल प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है।

                मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने बताया कि निर्देशांे की पालना मंे पंचायत समिति मंे एक कार्मिक को प्रभारी के रूप मंे ग्राम पंचायतांे मंे शिविर पूर्व प्राप्त होने वाले आवेदनांे की प्रगति की जानकारी लेने के लिए नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है। विकास अधिकारियांे को प्रतिदिन ग्राम पंचायतवार प्राप्त आवेदनांे की समीक्षा करने एवं आवेदन कम प्राप्त होने की स्थिति मंे वस्तुस्थिति का पता कर उसका निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं अन्य स्टाफ को प्रेरित करके अधिकाधिक आवेदन लेने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक संबंधित विकास अधिकारी को पटटा अभियान शिविर मंे पटटा प्राप्त लाभार्थियांे की सूची तथा पंचायतीराज नियमानुसार पटटे की तृतीय प्रति ग्राम पंचायत से मंगवाकर वास्तवित रूप से शिविर दिवस को ही पटटा वितरण की तस्दीक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि पर्याप्त स्टेशनरी की उपलब्धता के साथ पंचायत समिति स्तर पर ग्राम पंचायतांे एवं कार्यालयांे मंे कार्यरत कार्मिकांे के वाटसअप गु्रप के माध्यम से समय-समय पर पटटा संबंधित जानकारी यथा सीमा ज्ञान, चिन्हीकरण, स्टेशनरी के संबंध मंे समस्याआंे के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...