सोमवार, 29 मई 2017

ई-मित्र पर अधिक राशि वसूलने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

जिला कलक्टर ने किया आईटीआई,उचित मूल्य दुकान, ई-मित्र एवं प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण
                बाड़मेर, 29 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर औद्योगिक प्रशिक्षण, उचित मूल्य दुकान, ई-मित्र एवं आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्हांेने ई-मित्र पर अधिक राशि वसूलने वाले संचालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उसको बंद कराने के निर्देश दिए।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर आईनाथ ई-मित्र एवं नेशनल ई-मित्र चौहटन रोड़ का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने ई-मित्र की दीवार पर सेवाआंे के लिए निर्धारित मूल्य संबंधित सूचना प्रदर्शित करने तथा जिन सेवाआंे का शूल्क रेट चार्ट मंे नहीं है, उनकी सूची अलग से फ्लेक्श बैनर पर लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि यदि कोई ई-मित्र संचालक निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूले तो उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज करवाकर ई-मित्र बंद करने की कार्रवाई की जाए। उन्हांेने ई-मित्र की दीवार पर उपभोक्ता काउंटर छोड़ने से पूर्व कंप्यूटर जनरेटेड रसीद अवश्य प्राप्त करें एवं टोल फ्री हेल्प लाइन 18001806127 लिखवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उपस्थित लोगांे को रसीद प्राप्त करने की हिदायत देते हुए कहा कि अगर अधिक राशि वसूली जाए जो टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं। जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर मंे उचित मूल्य दुकान पर उपभोक्ताआंे को उपलब्ध कराई जा रही खाद्य सामग्री का अवलोकन किया। साथ ही संबंधित दुकानदार को पास मशीन से सामग्री वितरण के बाद उपभोक्ताआंे को रसीद भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्हांेने प्रशिक्षण ले रही महिलाआंे से स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के बारे मंे विस्तार से पूछा। जिला कलक्टर नकाते ने इसके उपरांत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर वहां संचालित पाठयक्रम के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर पन्नाराम भील समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उनके साथ रहे।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...