मंगलवार, 30 मई 2017

310 स्थानांे पर पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी

    बाड़मेर, 30 मई। जिले मंे 310 अभावग्रस्त कमीशंड एवं नान कमीशंड स्थानांे पर 30 जून अथवा इससे पूर्व पर्याप्त बारिश होने तक पेयजल परिवहन कार्य की स्वीकृति जारी की गई है।

   जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर बायतू उपंखड मंे 184 अभावग्रस्त कमीशंड एवं सिवाना उपखंड मंे 75 अभावग्रस्त नान कमीशंड स्थानांे पर पेयजल परिवहहन की स्वीकृति जारी की है। इसी तरह रामसर उपखंड मंे 7, चौहटन मंे 4, सेड़वा मंे 29 एवं धोरीमन्ना मंे 11 अभावग्रस्त कमीशंड स्थानांे पर पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि पेयजल परिवहन के स्थानांे पर के लिए साप्ताहिक रूटचार्ट तैयार कर समस्त स्थानांे पर सप्ताह मंे कवर करते हुए पर्चिया संबंधित उपखंड अधिकारी की निगरानी मंे नान कमीशंड स्थानांे के लिए तहसीलदार एवं कमीशंड स्थानांे की सहायक अभियंता जारी करेंगे। साथ ही पेयजल परिवहन का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि आपातकालीन पेयजल परिवहन के लिए उन्हीं टैंकरांे को अनुमत किया जाएगा, जिसमंे जीपीएस एवं फ्लोमीटर लगा हुआ हो, ताकि पेयजल परिवहन की प्रभावी मोनेटरिंग हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...