बुधवार, 31 मई 2017

अभावग्रस्त क्षेत्रांे मंे 22 पशु शिविर संचालित करने की स्वीकृति जारी

            बाड़मेर, 31 मई। जिले मंे उपखंड स्तरीय समिति की अभिशंषा के आधार पर जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर 22 स्थानांे पर पशु शिविर संचालित करने की स्वीकृति जारी की है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि रामसर तहसील के राजस्व गांव रामसर, गागरिया, सेतराउ, सज्जन का पार, गडरारोड़ तहसील के गिराब, गडरारोड़, हरसाणी, जैसिंधर स्टेशन, शिव तहसील के बलाई, बिस्सू कला, आकली, धारवीकला, ओमनगर, बायतू तहसील मंे नींबाणियांे की ढाणी, नोसर, गिड़ा तहसील मंे जाजवा,खोसर, सेड़वा तहसील मंे फागलिया, रबासर, चौहटन तहसील मंे बीजराड़, केलनोर एवं बूठ राठौड़ान मंे पशु शिविर संचालित करने की स्वीकृति जारी की गई है। नेहरा ने बताया कि इन शिविरांे का संचालन संबंधित ग्राम पंचायत की ओर से किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक शिविर मंे 200 आवारा एवं असहाय पशु रखे जा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि सहायता दर एसडीआरएफ नार्म्स के अनुसार पशु शिविरांे मंे रखे जाने वाले बड़े पशु को 70 रूपए एवं छोटे पशु को 35 रूपए प्रतिदिन की दर से चारा, पशु आहार देने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...