शनिवार, 27 मई 2017

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत नेगरड़ा की बिटकड़ी नाडी मंे हुआ श्रमदान

सैकड़ांे लोगांे ने किया श्रमदान, निखर उठी बिटकड़ी नाडी
                बाड़मेर, 27 मई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत शनिवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला की अगुवाई मंे सैकड़ांे लोगांे ने श्रमदान किया। करीब दो घंटे तक चले श्रमदान की बदौलत बिटकड़ी नाडी निखर उठी। पुलिस के जवानांे के साथ स्थानीय ग्रामीणांे एवं महिलाआंे ने श्रमदान मंे भागीदारी निभाई।
                झांफलीकला ग्राम पंचायत के नेगरड़ा राजस्व गांव की बिटकड़ी नाडी मंे शनिवार प्रातः 7 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने सैकड़ांे लोगांे के साथ श्रमदान की शुरूआत की। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल, विकास अधिकारी चांगदेव कामटे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमचंद सांखला, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह, सहायक अभियंता चंपालाल आर्य, भारमलराम खांभू समेत विभागीय अधिकारियांे एवं गणमान्य लोगांे ने श्रमदान किया। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते, पुलिस अधीक्षक सिंगला के साथ विभिन्न अधिकारियांे ने तगारियांे मंे मिटटी भरने के साथ तालाब की पाल पर डालने का कार्य किया। यह दोनांे अधिकारी शुरूआत से लगातार अंतिम समय तक श्रमदान मंे जुटे रहे। इनके प्रोत्साहन के चलते ग्रामीणांे के साथ अधिकारियांे एवं पुलिस के जवान भी श्रमदान के लिए जुटे रहे। श्रमदान के दौरान प्रधान श्रीमती स्वरूप कंवर, झांफली कला ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती निर्मला कंवर, समाजसेवी खुमानसिंह समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नेगरड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 14.99 लाख की लागत से बिटकड़ी नाडी खुदाई कार्य चल रहा है।
निर्धारित समय से पहले पहुंचे कलक्टर एवं एसपी: मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत श्रमदान के लिए शनिवार प्रातः 7 बजे का समय निर्धारित किया गया था। आमतौर की परिपाटी को तोड़ते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला निर्धारित समय से पहले ही श्रमदान स्थल पर पहुंच गए। निर्धारित समय पर शुरूआत के साथ दोनांे अधिकारी श्रमदान करने के साथ दूसरे लोगांे को इसके लिए प्रेरित करते रहे।
श्रमदान की पैरवी: जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से कुछ लोगांे ने श्रमदान की शुरूआत के थोड़े समय बाद आराम करने का अनुरोध किया। इस पर दोनांे अधिकारियांे ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वे श्रमदान करने के लिए आए है, इसलिए श्रमदान कर रहे है। उन्हांेने अनुरोध करने वाले लोगांे को ही श्रमदान करने का निवेदन कर दिया।

ग्रामीणांे की समस्याआंे का होगा समाधान: श्रमदान स्थल पर कुछ ग्रामीणांे ने विकास योजनाआंे से लाभांवित करवाने एवं बाल श्रमिकांे को मुक्त करवाने की परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।



















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...