बुधवार, 31 मई 2017

नाम शुद्विकरण के साथ दो ग्रामीणांे को मिली वास्तविक पहचान

                बाड़मेर, 31 मई। जालीपा मंे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित शिविर चंदन कुमार एवं पृथ्वीराज जैसे सैकड़ांे लोगांे के लिए वरदान साबित हुआ। उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे की मौजूदगी मंे ग्रामीणांे की कई समस्याआंे का समाधान किया गया।

जालीपा मंे न्याय आपके द्वार अभियान तहत आयोजित लोक अदालत शिविर मंे चंदनकुमार ने चंदना एवं पृथ्वीराज ने उसका पृथ्वीपाल नाम से शुद्विकरण वास्तविक नाम इन्द्राज करने संबंधित परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर चंदना एवं चंदन कुमार एवं पृथ्वीपाल से पृथ्वीराज नाम शुद्विकरण करते हुए रिकार्ड दुरस्त किया गया। उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिविर के दौरान शुद्विकरण के 62, नामांतरण के 81, सीमांकन एवं रास्ते खुलवाने के दो-दो प्रकरण, राजस्व वाद के 8 एवं अन्य 54 आवेदनांे का निस्तारण किया गया। इस दौरान 78 मामलांे मंे राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां जारी की गई। शिविर के दौरान तहसीलदार गोपालसिंह, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, सरपंच, आरआई, पटवारी, ग्रामसेवक एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...