मंगलवार, 30 मई 2017

बालोतरा में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर 31 मई को

       बाड़मेर, 30 मई। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर की ओर से मंगलवार 31 मई को प्रातः 10.30 बजे विकास अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय परिसर बालोतरा में मासिक कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

    जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस शिविर में रोजगार कार्यालय की ओर से अक्षत कौशल योजना, व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी तथा आवेदन पत्र भरवाए जाऐंगे। इस शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से साक्षात्कार एवं भर्ती की भी संभावना है। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आर.एस.एलडीसी युवाओं को विभिन्न प्रकार के हूनर सीखने के लिए चयनित करेगी। साथ ही विभिन्न सरकारी विभाग स्वरोजगार एवं ़ऋण संबंधी जानकारी देंगे। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी फोटो कापी तथा पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...