शुक्रवार, 30 जून 2023

खाद्य अनुज्ञापत्र विशेष शिविर धनाऊ में आयोजित

07 लाईसेंस एवं 33 रजिस्ट्रेशन के मौके पर खाद्य अनुज्ञापत्र जारी

बाडमेर, 30 जुन। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार एक दिवसीय खाद्य अनुज्ञापत्र विशेष शिविर का आयोजन शुक्रवार को धनाऊ में किया गया।
अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि धनाऊ के आस पास जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन 30 जुन, शुक्रवार को किया गया। एक दिवसीय खाद्य अनुज्ञापत्र विशेष शिविर में 07 लाईसेंस एवं 33 रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए और मौके पर ही खाद्य अनुज्ञापत्र जारी कर खाद्य कारोबारियों को सुपुर्द किये गए।
डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने उत्पादक यूनिट के खाद्य कारोबारियों से अपील की अपना रिटर्न अवश्य भरावे। साथ ही अवगत करवाया कि खाद्य कारोबारकर्ताओ के परिसर में खाद्य अनुज्ञापत्र आवश्यक रूप से होना चाहिए। परिसर में खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं पाया जाता है तो नियम विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में ली जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...