शुक्रवार, 30 जून 2023

जुलाई में भी जारी रहेंगे महंगाई राहत शिविर

हर पंचायत समिति पर एक स्थाई महंगाई राहत शिविर

 बाड़मेर, 30 जून। आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए 24 अप्रैल से 30 जून तक निर्धारित शिविर जुलाई महीने में भी जारी रहेंगे।

  जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आयोजना विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक एवं प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर एक स्थाई महंगाई की राहत शिविर जारी रहेगा। साथ ही जिला कलेक्टर स्थानीय आवश्यकता अनुसार अन्य किसी स्थल पर स्थाई कैंप जारी रख सकते हैं।

 उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत और शहरी निकाय जिनमें 30 जून के बाद भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविर लगने थे वहां मोबाइल शिविर जारी रहेंगे। बिपरजॉय तूफान या अन्य किसी कारण से किसी ग्राम पंचायत या शहरी वार्ड में कैंप स्थगित किए गए वह भी आयोजित होंगे।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...