शुक्रवार, 23 जून 2023

रीप 2023 प्रक्रिया द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर में प्रवेश प्रारंभ

बाड़मेर, 23 जुन। राजस्थान में संचालित सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने हेतु रीप 2023 द्वारा प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी रीप 2023 प्रक्रिया द्वारा ऑनलाईन आवेदन कर सकते है एवं प्रवेश से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी हेतु महाविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर ले सकते है।

महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में फॉर्म भरने की सुविधा भी उपलब्ध है प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी वेबसाईट www.reap2023.com पर जाकर 28 जुन तक रजिस्ट्रेशन कर सकते है। फार्म भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, जीईई मैन्स के प्राप्तांक (यदि जीईई दिया है). ई-मेल आई.डी. आधार कार्ड, मोबाईल नं. जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र साथ लाए।
उन्होंने बताया कि हाल ही में जालोर में पेट्रोल भण्डार पाये गये है जिसमें जल्द ही पेट्रोल खनन की संभावना है। इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर फीडर इंस्टीट्यूट की तरह कार्य करेगा। जिससे आने वाले समय में यहां से इंजीनियरिंग करने वाले छात्र क्षेत्र की एनर्जी इंडस्ट्री में अपने तकनीकी ज्ञान का योगदान दे सकेंगे तथा यहां के छात्रों इंडस्ट्रीज व क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे। बाडमेर, जैसलमेर एवं जालोर जिले एनर्जी हब बन चुके है। यहां पेट्रोलियम, पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, गैस एवं तापीय ऊर्जा के उचित स्त्रोत उपलब्ध है, जो न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पुरे भारत की ऊर्जा खपत को पूरा करने में सक्षम है। पचपदरा में रिफाइनरी का कार्य अंतिम चरण पर है जिसमें विद्यार्थियों के रोजगार की अपार संभावनाये है। 21वीं सदी की औद्योगिक एवं ऊर्जा क्रांति पश्चिमी राजस्थान से ही प्रारंभ होगी तथा इंजीनियरिंग कॉलेज इस क्रांति में एक मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में पेट्रोलियम, कैमिकल, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ईलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग इत्यादि ब्रांच संचालित है तथा यहां उपलब्ध सभी ब्रांचेज उपरोक्त इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है जिस कारण यहाँ पर इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों को एक सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। यहां से इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों को राजस्थान से बाहर पलायन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी क्योंकि उनको यही पर इंडस्ट्रीज में अपना कैरियर बनाने के उचित विकल्प प्राप्त होंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...