बुधवार, 28 जून 2023

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

कायम रहे थार की सौहार्द और प्रेम की परंपरा

बाड़मेर, 28 जून। जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय शांति, समन्वय, सदभावना समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि बाड़मेर में साम्प्रदायिक सदभाव की परम्परा रही है, इसको कायम रखते हुए आपसी प्रेम और सदभावना पूर्वक मिलजुल कर रहें। उन्होने कहा कि सभी धार्मिक आयोजना में सभी द्वारा सहयोग दिया जाता रहा है, जो खुशी की बात है। उन्होने कहा कि युवा वर्ग सोशल मिडिया में कमेन्ट की सत्यता को पहले परखे तथा अफवाहों में नहीं आवें। उन्होने कहा कि समाज के मौजिज एवं प्रमुद्धजन इसमें अपनी अहम भूमिका निभाएं।
  उन्होनें शांति, समन्वय एवं सद्भावना समिति के पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी अच्छी तरह से अपने दायित्वों का निर्वहन करते आए है, जिसे आगे भी कायम रखें। इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों को ईदुलजुहा की हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष धनराज जोशी ने कहा कि बाड़मेर में सद्भावना की जड़े बहुत गहरी है। उन्होने कहा कि यही तालमेल सदीयों से बाड़मेर की पहचान है, जो आगे भी बनी रहें।
बैठक में  जिला पुलिस अधीक्षक दीगत आनंद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, कोमी एकता कमेटी के धनराज जोशी, सीमा जन कल्याण समिति के अम्बालाल जोशी, भंवरसिंह सोढा, सामाजिक कार्यकर्ता नजीर मोहम्मद, कौमी एकता कमेटी महामंत्री अबरार मोहम्मद समेत शांति समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...