मंगलवार, 27 जून 2023

राजस्थान युवा महोत्सव-2023 - सफल आयोजन के लिए ब्लॉक एवं जिला स्तरीय समितियों का गठन

बाडमेर, 27 जुन। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के बिन्दु संख्या 47 की क्रियान्वयन के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग के आदेशानुसार जिले के समस्त ब्लॉक एवं जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव-2023 के सफल आयोजन हेतु समितियों का गठन किया गया है।

जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष व जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, आयुक्त नगर परिषद, जिला युवा अधिकारी, एन.वाई.के.एस., सीओ भारत स्काउट एण्ड गाईड के प्रतिनिधि, जिला खेल अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिले में कार्यरत संगीत संस्थान के प्रतिनिधि सदस्य होगें तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आयोजन सचिव होगेें। वहीं ब्लॉक स्तरीय समिति में संबंधित उपखण्ड अधिकारी अध्यक्ष व संबंधित उप पुलिस अधीक्षक, संबंधित तहसीलदार, संबंधित अधिशाषी अधिकारी नगर परिषद व पालिका, संबंधित जिला युवा अधिकारी एन.वाई.के.एस. प्रतिनिधि, सीओ भारत स्काउट गाइड के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिनिधि एवं ब्लॉक में कार्यरत संगीत संस्थान क प्रतिनिधि सदस्य होगें तथा संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आयोजन सचिव होगें।
उन्होंने राजस्थान युवा महोत्सव-2023 के सफल आयोजन हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि वे जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रस्तावित तिथि के मध्य आयोजन करवाये जाने संबंधी आवश्यक आदेश जारी कर उक्त आयोजन के सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करावें तथा संबंधित सभी विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित कर यथा संभव आवश्यक सहयोग लेते हुए कार्ययोजना अनुसार राजस्थान युवा महोत्सव-2023 का सफल आयोजन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...