शुक्रवार, 23 जून 2023

जिले में अब तक 6 लाख 09 हजार से अधिक परिवार हुए लाभान्वित

31 लाख 45 हजार से अधिक गारन्टी कार्ड जारी

बाडमेर, 23 जुन। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में अब तक 6,09,532 परिवारों को लाभान्वित करते हुए 31,45,549 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड जारी किये जा चुके है। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 4,82,264 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 4,82,264 इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2,80,988, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में 3,61,656, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 42,863, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 3,94,492, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4,64,527, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1,86,800, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4,38,244, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 11,451 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 31,45,549 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...