गुरुवार, 30 जून 2022

जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन भेंटकर स्वरोजगार से जोड़ा

बाड़मेर, 30 जून। स्वयं सेवी संस्था महिला मण्डल बाड़मेर आगोर द्वारा जिला कलेक्टर बाड़मेर लोक बन्धु के निर्देशन में दो अति जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट कर स्वरोजगार से जोड़ा गया। अब ये महिलाएं अपने घरों में सिलाई कार्य कर आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकेंगी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि संस्था द्वारा पूर्व में भी कई जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गई हैं जो एक नेक कार्य है, जिससे ये महिलाएं अपना व्यवसाय आरम्भ कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। सिलाई मशीन वितरण के समय उपस्थित  समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसी कई महिलाएं हैं जो रोजगार करना चाहती हैं लेकिन पर्याप्त संसाधनों के अभाव में वे ऐसा नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कम से कम दो परिवारों के रोजगार की व्यवस्था हो गई है।
संस्था निदेशक आदिल खान ने कहा कि संस्था जरूरतमन्द लोगों विशेषकर महिला एवं दिव्यांगजनों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है। इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि और भी कोई इस तरह के जरूरतमन्द व्यक्ति संस्था के सम्पर्क में आयेंगे तो उनकी परिस्थिति के अनुसार यथासम्भव उनका सहयोग कर रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...