मंगलवार, 28 जून 2022

आधार नामांकन ऑपरेटर ऑन बोर्डिग हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाड़मेर, 28 जून। आधार नामांकन ऑपरेटर ऑन बोर्डिग हेतु 15 जूलाई तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक एवं सदस्य सचिव जिला स्तरीय समिति अजय कुमार डोयल ने बताया कि बाड़मेर जिले के समस्त आधार परीक्षा पास किये हुए आधार वच सीईएससी ऑपरेटरों को सूचित किया गया है कि जिला बाड़मेर के चिन्हित सरकारी कार्यालयों में जहां सरकारी राजनेट/राजस्वान/बीबीएनएल है, वहां आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्र और सीईएलसी (5 वर्ष से छोटे बच्चों के आधार नामांकन हेतु) आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होने बताया कि उक्त केन्द्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधीन नामांकन एजेन्सी राजकॉम्प इन्फोसिस्टम लिमिटेड द्वारा एक ऑपरेटर को यूआईडीएसआई नई दिल्ली से आधार पंजीकरण एवं अपडेट विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होने बताया कि जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑरेटर के रूप मेे यूआईडीएसई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्घनों एवं शर्तो अनुसार कार्य करने का इच्छुक है वह निर्धारित प्रपत्र में 15 जुलाई, 2022 तक अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन कर राजआधार पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। ऑपरेटर के आवेदन करते समय न्यूनतम पात्रता होनी आवश्यक है, साथ ही उसकी फाइल यूआईडीएआई नई दिल्ली से एक्टिव होने के अगले 15 दिवस में आधार और सीईएलसी ऑपरेटरों को तीस हजार पेनल्टी सिक्योरिटी राशि जमा करानी होगी अन्यथा वापिस इनएक्टिव कर दिया जाएगा। उन्होने बताया कि पात्रता एवं अन्य शर्तेे तथा चिन्हित भू अभिलेख क्षेत्रों की सूची जिले के वेबसाइट  www.barmer.rajasthan.gov.in & aadhaar.rajasthan.gov.in 
 पर देखी जा सकती है। इच्छुक आपरेटर आवेदन पंबंधी अन्य जानकारी हेतु सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के ब्लॉक कार्यालयों में सम्पर्क कर सकते है। आवेदन भू अभिलेख क्षेत्रों के अधीन शहरी एवं ग्रामीण भागों के लिए ही स्वीकार किये जायेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...