बुधवार, 29 जून 2022

विश्वसनीय सांख्यिकी आंकड़े ही योजनाओं की सफलता के आधार- लोकबन्धु

बाड़मेर, 29 जून। विश्वसनीय सांख्यिकी आंकड़े ही योजना की सफलता के आधार होते हैं, देश, प्रदेश, जिले एवं समस्त स्तर की योजनाओं के आधार ये सांख्यिकी के आंकड़े ही होते है। ये उद्गार प्रो. पी.सी. महालनोबिस के 129 वें जन्मदिवस के अवसर पर सांख्यिकी विभाग बाड़मेर द्वारा मनाये गये 16वें सांख्यिकी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर लोकबन्धु ने व्यक्त किये।

उन्होंनें सांख्यिकी आंकड़ों की महता को रेखांकित करते हुए बताया कि इन आंकड़ों के आधार पर चाहे देश के प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री, केबिनेट सचिव हो या मुख्य सचिव, सभी इन्हीं आंकड़ों के आधार पर ही योजना व देश के उन्नति व प्रगति को प्रस्तुत करते है। उन्होनें बताया कि यदि इन आंकड़ों में विश्वसनीयता का अभाव पाया जाता है तो योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से कर पाना मुश्किल है।
16 वें सांख्यिकी दिवस की मुख्य थीम ‘‘सतत विकास के लिए डाटा ‘‘ विषय पर मुख्य वक्ता सेवा निवृत प्रोफेसर डॉ. बंशीधर तातेड़ ने प्रो.पी.सी. महालनोबिस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा प्रतिपादित महालनोबिस दूरी के सिद्धान्त व राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वे के बारे में सभी सांख्यिकी कर्मियों को अवगत कराया। उन्होनें बताया कि भारत के भविष्य दृष्टा प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा श्री महालनोबिस के द्वारा प्रतिपादित प्रतिदर्श सर्वे की महता को ध्यान में रखते हुए उन्हें भारत मे कृषि एवं बेरोजगारी दूर करने हेतु योजना निर्माण करने का महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु राष्ट्रीय आय समिति का अध्यक्ष नामित किया गया। उन्होंने बताया कि जहां कठिनता है वहां ही सफलता है। सांख्यिकी तथ्यों व आंकड़ों के बिना कोई भी शौध नहीं किया जा सकता है। वर्तमान में विभिन्न प्रकार के एक्जिटपोल की थ्योरी पी.सी. महालनोबिस के सर्वे का ही नतीजा है।
कार्यक्रम में श्री हीरालाल मालू नें सांख्यिकी आंकड़ों के संकलन में आने वाली परेशानियों व उनकी सारगर्भिता के बारे में विस्तृत रूप से अपने अनुभव सांझा किये।
कार्यक्रम संयोजक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड़,   द्वारा जिले में किये जा रहे सांख्यिकी विभाग के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को अवगत करवाते हुए समस्त कार्मिकों को आंकड़ों के संग्र्रहण, वर्गीकरण, विश्लेषण एवं प्रस्तुतिकरण के लिए आंकड़ों की विश्वसनीयता पर बल दिया।
कार्यक्रम में विकास अधिकारी नवलाराम ने पंचायतीराज विभाग में सांख्यिकी आंकड़ों के महत्व को रेखांकित किया। उप निदेशक कृषि विस्तार वीरेन्द्र सिंह ने कृषि एवं सांख्यिकी विषय पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा विभागीय कार्यो का विस्तृत प्रजेन्टेशन दिया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी धनाऊ आशीष कुमार, सांख्यिकी निरीक्षक मूलचन्द जांगिड़, संगणक सुनील कुमार सुथार, को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक कृषि विभाग पदम सिंह, एडीईओ नरसिंह प्रसाद जांगिड़, बीएसओ समदड़ी लालाराम चौधरी, बीएसओ बालोतरा दीपाराम, सांख्यिकी अधिकारी, नख्ताराम ईसराम, सहायक सांख्यिकी अधिकारी सोहनलाल चौपड़ा,  कैलाश कुमार, एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। अन्त में सांख्यिकी निरीक्षक मूलचन्द जांगिड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...