सोमवार, 27 जून 2022

कल्याणपुर में कलेक्टर ने किया पंचायत समिति एवं तहसील ऑफिस का निरीक्षण

बेहतर हो विकास योजनाओं का संचालन, बकाया राजस्व मामले तुरंत निपटाए

बाड़मेर, 27 जून। जिला मुख्यालय से दूरस्थ कल्याणपुर में सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पंचायत समिति एवं तहसील कार्यालयो का औचक निरीक्षण किया एवं विकास योजनाओं को धरातल पर परखा।
  जिले से सुदूर कल्याण पुर में पंचायत समिति कार्यालय एवं तहसील का सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निरीक्षण कर विकास योजनाओं के बेहतर रूप से संचालित करने के निर्देश दिए एवं बकाया राजस्व मामलो का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
   कलेक्टर बंधु सोमवार दोपहर पश्चात कल्याण पुर पहुंचे। उन्होंने सर्व प्रथम पंचायत समिति का निरीक्षण किया। 
 इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति कार्यालय में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में त्वरित प्रगति की हिदायत दी ताकि सबको आवास का सपना साकार हो सके। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं जल जीवन मिशन कार्यों के ब्लॉक स्तर पर संचालन की समीक्षा की एवं बकाया कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन से वंचित घरों को जोड़ने के लिए योजना बनाने को कहा। उन्होंने ऑफिस की सभी शाखाओ का निरीक्षण किया एवं समिति आने वाले लोगों से कार्मिको त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
   जिला कलेक्टर ने बाद में तहसील कार्यालय पहुंच वहां की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके।
  उन्होंने मिशन सुरक्षा चक्र के ब्लॉक स्तर पर संचालन की समीक्षा की ताकि जिले की कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्ति दिलाई जा सके।
       इस दौरान विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा तथा तहसीलदार ओम अमृत भी साथ रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...