बुधवार, 29 जून 2022

कायम रहे बाड़मेर की प्रेम एवं सौहार्द की परम्परा

जिला कलक्टर ने ली जिला शांति समिति की बैठक

बाड़मेर, 29 जून। बाड़मेर जिला प्रदेश में अपने प्रेम, भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता रहा है, यह परम्परा आगे भी कायम रहनी चाहिए। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में यह बात कही।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने उदयपुर की घटना को मद्देनजर रखते हए जिला शांति समिति की सदस्यों से आह्वान किया कि वे जिले में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण व भाईचारे का माहौल बना रहे इसके लिए प्रशासन को सहयोग दे एवं यह संदेश आमजन तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस हर स्तर पर मुश्तैद है एवं जिले में धारा 144 भी लागू की गई है जिसकी भी सख्ताई से पालना की जा रही है। उन्होंने कहा कि शान्ति समिति के सदस्य समाज के मौजिज व्यक्ति है एवं वे लोगों को यह संदेश दे कि वे बाड़मेर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे को बनाएं रखें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। साथ ही इस घटना से सम्बन्धित विडियों या सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करे। उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि यदि किसी भी जगह साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने के लिए कोई व्यक्ति घटना करता है या इसकी सूचना मिलती है तो वे तत्काल ही जिला व पुलिस प्रशासन को सूचना दे ताकि समय रहते निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा सके।
  इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने समाज के मौजिज व्यक्तियों से अपील की है कि वे जिले में प्रेम एवं भाईचारा तथा साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल बना रहे इसके लिए युवाओं को प्रेरित करे कि वे किसी भी प्रकार का अवांछनीय कृत्य नहीं करे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मुस्तैदी के साथ कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गलत कृत्य करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह एवं सूचना पर विश्वास नहीं करने का आह्वान किया, वहीं कोई गलत पोस्ट डाली जाती है तो उसको लाईक भी नहीं करे। उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाएं रखने में सभी को अपनी-अपनी भागीदारी निभाने की भी बात कही। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीआईडी देवा राम चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी को भी प्रेम एवं भाईचारे के लिए प्रेरित करें।
    इस दौरान धनराज जोशी, नजीर मोहम्मद, अम्बालाल जोशी, मोहम्मद मंजूर कुरेशी के साथ ही अन्य सदस्यों ने कहा कि उदयपुर की घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि अपराधी का कोई धर्म एवं जात नहीं होती है एवं ऐसे व्यक्ति को कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमारे जिले में सदैव ही साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहा है और हर समाज व धर्म में प्रेम व भाईचारा कायम है तथा हम इस परम्परा को बनाएं रखेगे एवं आवश्यकता पड़ने पर पूरा सहयोग प्रदान करेगे।
    बैठक में तहसीलदार प्रेमसिंह, मनोहर बंसल, स्वरूपसिंह, अबरार मोहम्मद, जाकिर हुसैन समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...