सोमवार, 27 जून 2022

बोर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकास कार्य के प्रस्ताव तैयार करने हेतु कमेटी गठित

बाड़मेर, 27 जून। जिले में बोर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु रोहिड़ी-मुनाबाव में जैसलमेर के बबालियान बोर्डर पोस्ट की तर्ज पर मुनाबाव बोर्डर को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में शुरू कराने हेतु विकास कार्य करवाये जाने के प्रस्ताव तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु भिजवाने बाबत कमेटी का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर जन सुविधाएं विकसित करने के लिये मुनाबाव बोर्डर को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में शुरू कराने हेतु विकास कार्य करवाये जाने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने हेतु उपखण्ड अधिकारी गडरारोड की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में उप कमाण्डेंट सीमा सुरक्षा बल (मुनाबाव सेक्टर), अधिशाषी अभियन्ता सानिवि खण्ड शिव, तहसीलदार गडरारोड एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति गडरारोड़ सदस्य तथा सहायक निदेशक पर्यटन स्वागत केन्द्र जैसलमेर सदस्य सचिव होंगे।
उन्होने बताया कि उक्त कमेटी बोर्डर पर पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने तथा बोर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य के प्रस्ताव तैयार कर शीध उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...