बुधवार, 22 जून 2022

अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाडमेर में जेईई मेन्स की परीक्षा 23 जून से

बाड़मेर, 22 जून। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में जेईई मेन्स की परीक्षा का आयोजन 23 से 29 जून,2022 तक दो पारियों में किया जाएगा। प्रथम पारी का समय प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं द्वितीय पारी का समय दोपहर 03ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित है।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. विश्नोई ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके है लेकिन एडमिट कार्ड में जोधपुर रोड़ उतरलाई बाडमेर का पता अंकित है जबकि परीक्षा का सही पता अभियांत्रिकी महाविद्यालय एन.एच. 68 जैसलमेर रोड़, जालिपा केन्ट के पास बाड़मेर है। उन्होने विद्यार्थियों को सूचित किया है कि वे भ्रमित न होवे तथा सही पते पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि महाविद्यालय के पते को अपडेट करने के लिए एआईसीटीई को पत्राचार कर अवगत करवा दिया गया है। उन्होने बताया कि पूर्व में बाड़मेर जिले में जेईई मेन्स एवं अन्य ऑनलाईन परीक्षाओं के लिए सेन्टर उपलब्ध नहीं था लेकिन सेन्टर की सुविधा अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में उपलब्ध होने से विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी एवं अपने गृह जिले में परीक्षा दे सकेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...