शुक्रवार, 24 जून 2022

कृषको को प्रोत्साहित करने हेतु अधिकाधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें

जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 24 जून। राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि कृषि प्रसंस्करणों से संबंधित स्थानीय प्रकृति के उद्योग लगाने के लिए कृषकों, उनके समुहों एवं इच्छुक व्यापारियों को प्रेरित किया जाए। साथ ही  कृषि आधारित उद्योगों से जुड़ी योजनाओं के संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने कहा कि कृषकों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम इत्यादि आयोजित किये जाये।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि समिति द्वारा स्वीकृत अनुदान पत्रावलियों के संबंध में स्वीकृति जारी कर अनुदान का भुगतान किया जावे तथा राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति से संबंधित प्रकरण की स्वीकृति प्राप्त होने पर सदस्य सचिव को नियमानुसार अनुदान भुगतान हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान सदस्य सचिव डॉ. झब्बरसिंह ने बताया कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत जिले में चार फर्मो द्वारा अनुदान राशि हेतु आवेदन किया गया है, जिन पर चर्चा पश्चात् मैसर्स लेखराज चिमनीराम इण्डस्ट्रीयल एरिया द्वितीय फेस बाडमेर के द्वारा प्रस्तुत परियोजना मे कुल अनुदान पात्रता लागत राशि पर 25 प्रतिशत की दर से अनुदान राशि की स्वीकृति हेतु राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति जयपुर को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार मैसर्स आनन्द कंवर के द्वारा प्रस्तुत परियोजना में फर्म को 25 प्रतिशत की दर से अनुदान राशि भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया। मैसर्स तापड़िया फूड्स प्रोडक्टस के द्वारा प्रस्तुत परियोजना में ऑनलाईन आवेदन करते समय त्रुटिवश फर्म का नाम तापड़िया फूड प्रोड्क्स के स्थान पर मोनिका तापड़िया कर दिया गया है, अतः इस संबंध में आवेदक से लिखित आवेदन प्राप्त कर आवश्यक संशोधन सक्षम स्तर पर करने हेतु राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति जयपुर को स्वीकृति हेतु अभिशंषा कर प्रकरण 25 प्रतिशत की दर से अनुदान राशि स्वीकृत करने हेतु प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह मैसर्स भूमिपुत्र एग्रो एण्ड हर्बल नर्सरी द्वारा प्रस्तुत परियोजना में अनुदान राशि स्वीकृत करने पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में कोषाधिकारी जसराज चौहान, उप निदेशक कृषि विरेन्द्रसिंह सोलंकी, उप निदेशक पशुपालन डॉ. रतनलाल जीनगर, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सुरेश कुमार मंगल, अधिशाषी अभियन्ता रनतलाल तातेड, कृषि अधिकारी उद्यान बाबूराम राणावत, इओ डीआर बीसीसीबी हरिराम पूनिया, उद्योग विभाग के आईईओ चण्डीदान चारण, कन्सोल्टेन्ट विपणन बोर्ड पीएमयु जयंत कोचर समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...