मंगलवार, 21 जून 2022

जिले में 542 अति कुपोषित बच्चों को 2 लाख पौष्टिक लड्डू होंगे वितरित

मिशन सुरक्षा चक्र
बाड़मेर, 21 जून। मिशन सुरक्षा चक्र के तहत मंगलवार को जिले के 542 अति कुपोषित नौनिहालों हेतु वेदान्ता केयर्न ऑयल एण्ड गैस की ओर से उपलब्ध कराये गये करीब दो लाख विशेष पौष्टिक आहार लड्डू जिला कलक्टर लोक बंधु को आईसीडीएस विभाग के माध्यम से वितरण हेतु उपलब्ध कराये गये।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि वेदान्ता केयर्न ऑयल एण्ड गैस को जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि कुपोषण से मुक्ति के संकल्प की दिशा में जिले में चलाये जा रहे नवाचार मिशन सुरक्षा चक्र के तहत पहले चरण में एसएएम श्रेणी के रूप में पहचाने गये 542 बच्चों को तीन माह तक उक्त विशेष पौष्टिक आहार लड्डू का वितरण आईसीडीएस विभाग के माध्यम से करवाया जाएगा। जिसके तहत प्रतिदिन 4 पौष्टिक लड्डू की खुराक तीन माह तक के लिये उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने बताया कि एनीमिया एवं कुपोषण को लेकर हमारी टीम लगातार कार्य कर रही है, तीन माह पश्चात् बच्चों की पुनः जॉच करवाई जाएगी तथा आवश्यकता होने पर अतिरिक्त खुराक भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि बच्चे कुपोषण से बाहर आ सकें।
इस दौरान एक संकल्प एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त हो बाड़मेर डाईट चार्ज का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, वेदान्ता, केयर्न ऑयल एण्ड गैस के मैनेजर स्टेक होल्डर रिलेशन शैलेश शर्मा, मैनेजर सीएसआर प्रहलादसिंह, निलेश कारपे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, डब्ल्युएचओ पंकज, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...