मंगलवार, 21 जून 2022

जिला यातायात समिति की बैठक

सड़क सुरक्षा उपायों पर हुई व्यापक चर्चा

बाड़मेर, 21 जून। जिला यातायात प्रबन्धन समिति एवं सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार सांय कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। इस दौरान सड़क सुरक्षा उपायों पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार के साथ समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति के निर्णयों की प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से क्रियान्विति के साथ सड़क दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच की अनुशंषाओं की पालना जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति के माध्यम से सुनिश्चित करवाई जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सड़क सुरक्षा कार्ययोजना पर संबंधित अधिकारियों से व्यापक चर्चा पश्चात् कहा कि दुर्घटना संभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में बबुल की झांडिया कटवाने, लाईनिंग करवाने, साईन बोर्ड लगवाने, स्पीड ब्रेकर लगवाने, पेचवर्क करवाने समेत अन्य कार्य प्राथमिकता से करवाएं जाए। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में दुर्घटना घटित संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले में विभिन्न मार्गो पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में किये जाने वाले कार्यो की प्रगति की जानकारी कराई गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, परियोजना निदेशक एनएचएआई दिग्विजय सिंह, आर.ई. बी.आर.तंवर, अधीक्षण अभियन्ता सानिवि सुरेश शर्मा, डीआरएम जितेन्द्र छाजेड़, मुख्य प्रबन्धक रोडवेज उमेश नागर समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। इस दौरान एनआईसी से रोलआउट मैनेजर ने आईरेड प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी कराई।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...