बुधवार, 29 जून 2022

जिला कलक्टर की जिलेवासियों से अपील

बनाए रखें परस्पर सौहार्द, अफवाहों पर ध्यान नहीं दे

बाड़मेर, 29 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिलेवासियों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। उन्होने कहा कि बाड़मेर का इतिहास रहा है कि यहां सभी लोग आपसी भाईचारा एवं सदभाव के साथ रहते आए है, इस परम्परा को आगे भी कायम रखे।
जिला कलक्टर ने आमजन से आपसी सौहार्द बनाए रखने एवं किसी तरह का माहौल खराब करने वाले, भडकाउ वीडियों अथवा अन्य किसी प्रकार की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की अपील की है। उन्होने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर ऐसी कोई टिप्पणी लाइक, शेयर एवं सब्सक्राइब नही करने एवं भ्रामक खबरों से दूर रहने की अपील की है, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी सूचना या संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दे एवं जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए।
उन्होने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर सतत् निगरानी रखी जा रही है तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।    
      जिला कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक या संदिग्ध जानकारी मिलने पर तुरन्त प्रशासन एवं पुलिस के ध्यान में लाया जाए। उन्होने आमजन से आहवान किया है कि वे जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करे एवं सभ्य नागरिक होने का परिचय दें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...