गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन को बैठक आयोजित

बाड़मेर, 25 फरवरी। उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के सफल क्रियान्वयन हेतु उपखण्ड अधिकारी गडरारोड सुनील पंवार की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत समिति गडरारोड के सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होने उपखण्ड क्षेत्र के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी को सेशन साईट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

उन्होने समस्त बीएलओ तथा फिल्ड कार्मिकों को उपखण्ड क्षेत्र में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का चिन्हीकरण करने एवं शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान वैक्सीनेशन की आवश्यक प्रक्रिया एवं रजिस्टेªशन आदि के संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. विक्रम सेजू द्वारा समस्त पीईईओ, बीएलओ, सुपरवाईजर एवं फिल्ड कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक में तहसीलदार सवाईसिंह चारण, विकास अधिकारी विक्रमसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी गडरारोड प्रभु राम, सीबीईओ द्वितीय टीकमाराम, उप प्रधान गडरारोड वीरमाराम, सरपंच रोहिडी इशाक खां, रोशन खां, जनप्रतिनिधि तथा समस्त पीईईओ, बीएलओ, सुपरवाईजर, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं फिल्ड कार्मिक मौजूद रहें।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...