मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

विभिन्न दुर्घटनाओं में पीड़ितों को इक्कीस लाख अस्सी हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 मुख्यमंत्री सहायता कोष


बाड़मेर, 23 फरवरी। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों के घायल एवं मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 29 व्यक्तियों को कुल इक्कीस लाख अस्सी हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में बलदेव नगर बाड़मेर निवासी स्व. अशोक कुमार पुत्र मदनलाल भार्गव, वांकलपुरा निवासी स्व. श्रवणराम पुत्र आत्माराम मेघवाल, रामदेव मंदिर रामसर निवासी स्व. देवाराम पुत्र भलाराम जाट, हाफत नगर निवासी स्व. इस्माईल खां पुत्र नगोदर खां मुसलमान, झांफली खुर्द निवासी स्व. गुलाबदान पुत्र हरदान चारण, जियोणियों की ढाणी काश्मीर निवासी स्व. आईदानराम पुत्र सालुराम जाट, महेश नगर समदडी निवासी स्व. उस्मान खां पुत्र आलम खां मुसलमान, सांसी कालोनी बालोतरा निवासी स्व. नेमाराम पुत्र प्रभुराम मेघवाल, छोटा भोजारिया निवासी स्व. इरफान खां पुत्र अमीर खां मुसलमान, लखवारा निवासी स्व. डूंगराराम पुत्र रूपाराम सुथार, जोगियों की दड़ी बाडमेर निवासी स्व. अशोक कुमार पुत्र नाथुलाल माली, तलीया गिड़ा निवासी स्व. रावलराम पुत्र लुणाराम सोनी, भीलों का वास पचपदरा निवासी स्व. पदमाराम पुत्र खीमाराम भील, भीलों की ढाणी पचपदरा निवासी स्व. दिनेश पुत्र पारसमल भील, सांसी कालोनी बालोतरा निवासी स्व. सोनाराम पुत्र साउराम गवारिया, लखाणियों का वास शिव निवासी स्व. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र तुलछाराम माली, चकगुडा आलपुरा निवासी स्व. पीराराम पुत्र भूटाराम मेघवाल, लुखों की ढाणी सिणधरी निवासी स्व. केहराराम उर्फ केशराराम पुत्र मगाराम जाट, पनोणियों का तला होडू निवासी स्व. सताराम पुत्र बालाराम जाट तथा खेजडियाली समदडी निवासी स्व. मूलसिंह पुत्र तेजसिंह राजपुत की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार आंटा निवासी खेताराम पुत्र कुंभाराम रबारी, घंमडाराम पुत्र मानाराम रबारी, बबरी देवी पत्नी राणाराम रबारी, जगदीश पुत्र फुसाराम रबारी, झींमोदेवी पत्नी स्व. नगाराम रबारी, राणाराम पुत्र देवाराम रबारी, मूली देवी पत्नी प्रागाराम रबारी, इन्दिरा कालोनी बाडमेर निवासी मदनलाल पुत्र पुरखाराम कुमावत तथा कपूरडी निवासी भगाराम पुत्र पूराराम जाट के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस-बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...