शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण की क्रियान्विति के लिए बैठक आयोजित

 उपखण्ड क्षेत्र रामसर

बाड़मेर, 26 फरवरी। उपखण्ड क्षेत्र रामसर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तृतीय चरण के सफल सम्पादन के लिए पंचायत समिति रामसर के सभागार में उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी पंवार ने क्षेत्र के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी को सेशन साईट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बीएलओं एवं फील्ड कार्मिकों को उपखण्ड क्षेत्र में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का चिन्हीकरण करने तथा शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीसीएमएचओं डॉ. एहसान अली द्वारा समस्त फील्ड कार्मिकों को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया एवं रजिस्ट्रेशन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर रामसर प्रधान वरजू, सरपंच गिरीश खत्री, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पन्नाराम चौधरी, तहसीलदार सोनाराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगीलाल पारख, समस्त पीईईओ, बीएलओ, सुपरवाईजर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...