गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार से बायतु दौरे पर ग्राम सभाओं के जरिए हर घर-हर ढाणी तक पेयजल योजना पर करेंगे चर्चा

बाड़मेर, 18 फरवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा पंचायत समिति में विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर हर घर हर ढाणी तक पेयजल पहुंचाने की योजना के संबंध में चर्चा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी गिड़ा क्षेत्र में खारापार में प्रातः 10ः00 बजे, उतरनी में 11ः30 बजे, रीडियातालर में 12ः30 बजे, चिड़िया में 2ः00 बजे, दानपुरा में 3ः00 बजे, खोखसर में 4ः00 बजे, करालिया बेरा में 5ः00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समस्त ग्रामवासियों से मिलेंगे। इस इस दौरान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, गिड़ा प्रधान, स्थानीय सरपंच एवं जनप्रतिनिधिगण, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी राजस्व मंत्री के साथ रहेंगे। 

राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी की सोच पूरे क्षेत्र में पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने की है इसलिए नहरी पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन, अन्य विभागीय योजनाओं की स्वीकृति एवं वर्तमान में चल रही जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से विभिन्न पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता से करवाए जाने पर उनके द्वारा बल दिया जा रहा है। इन ग्राम सभाओं के माध्यम से समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में जल जीवन मिशन के माध्यम से ऐसी योजना का निर्माण करना सुनिश्चित किया जाएगा जिससे ग्राम पंचायत का कोई भी घर पेयजल सुविधा से वंचित नहीं रह पाए। यह भी प्राथमिकता तय की जाएगी कि जल जीवन मिशन योजना स्वीकृति तक विभिन्न ढाणियों के बड़े समूह के समूह को वैकल्पिक तौर पर किस प्रकार से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...